भारत में अक्सर ऐतिहासिक फिल्मे बनती आ रही है, लेकिन ऐतिहासिक फिल्मो का जादू तब दीखता है जब ऐसी फिल्मे दर्शको के दिल को छु जाती है। हाल में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे देखने को मिल रहा है की Chhaava (छावा) Movie का एक दृश्य थिएटर में चल रहा है जिसके बाद वहा मौजूद एक युवक ने जयघोष कहकर सारे थिएटर का माहोल बदल दिया।
View this post on Instagram
एक युवक की गूंजती आवाज़ ने बदल दिया माहौल
वायरल वीडियो में देख सकते है की थिएटर में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा लगी हुयी है जिसमे एक द्रश्य प्ले हो रहा है. उसी बिच थिएटर में मौजूद एक व्यक्ति को देख सकते है जो की फिल्म देखने आया आया हुआ है. जब फिल्म अपने चरम पहुंची तो उस युवक से रहा नहीं गया और वो मराठा युद्धघोष करने लगा. जिसके बाद उस युवक की बुलंद आवाज ने पुरे थिएटर का माहौल बदल दिया।
सपना चौहान के नए भोजपुरी गाने Husn (Fire Of Love) ने मचाया धमाल, फैन्स ने कहा – आग लगा दी!
जिसके बाद हम देख सकते है की लड़के के उत्साह और भावना से भरपूर शब्द ने वहा मौजूद सभी दर्शको के दिल को छू लिया। जिसके बाद वहा पर मौजूद सारे दर्शक खड़े हो गए और वीर योद्धा को श्रद्धांजलि देने लगे। इस क्षण से ये साबित हो जाता है की आज भी लोगो के दिलो में मराठा गौरव जिन्दा है.
दर्शकों ने दी शानदार प्रतिक्रिया
इस द्रश्य को देखने के बाद वहा मौजूद कही सारे दर्शक की आँखे नम हो गयी। इस फिल्म से कही सारे रिएक्शन देखने को मिल रहे है, लोगो का कहना है की ये फिल्म हर एक व्यक्ति को देखना चाइये क्युकी ऐसी फिल्मे बनना भारत के लिए गर्व की बात है.1
“संभाजी महाराज का जीवन बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है। इस फिल्म ने हमें गर्व से भर दिया।” – एक दर्शक
“ऐसा लगा मानो हम इतिहास के उसी दौर में पहुंच गए हों। थिएटर में वह क्षण अविस्मरणीय था।” – एक अन्य दर्शक
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे है, साथ ही इस वायरल वीडियो को लोग बहुत ज्यादा शेयर भी कर रहे है.