New Rajdoot 350 CC बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकती है। यदि आप पुराने जमाने की क्लासिक और रेट्रो बाइक के दीवाने है तो आपको याद होगा की उस जमाने में Rajdoot बाइक का ही राज मार्केट में चलता था। यह एक क्लासिक रेट्रो बाइक थी जो की Bullet और Jawa जैसी बाइक को टक्कर देती थी। हाल ही में ऑटोमोबाइल के मार्केट में एक खबर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है की, New Rajdoot 350 बाइक को इंडिया में बहुत ही जल्द नए लुक के साथ मार्केट में लांच किया जा सकता है।
New Rajdoot 350 की संभावित Launch Date और इंजन डिटेल्स
ऐसे तो अभी कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफिसियल अनाउंस नहीं हुआ है इस बाइक की लांच डेट को लेकर। लेकिन कुछ ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट लोगो का कहना है की New Rajpoot 350cc Bike की Launch Date आने वाले साल 2026 के अंत में हो सकती है। यदि आप रेट्रो बाइक को बहुत पसंद करते है तो ये बात जानकर आपको जरूर खुसी होगी, एक्सपर्ट का कहना है की इस बाइक में आपको 350 CC का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जिसकी वजह से ये गाडी बहुत अच्छा परफॉरमेंस देगी।
New Rajdoot 350 की Design और Features होंगे आकर्षक
वैसे तो Old Rajdoot 350 का लुक 90 के दसक में बहुत ही शानदार था लेकिन एक्सपर्ट्स का दावा है की इस बार New Rajdoot 350 का लुक पुरानी वाली राजदूत से बहुत हटके होगा। इस बार आपको इस बाइक में बहुत सारे चेंजेस देखने को मिलेंगे जैसे की ड्यूल चैनल ABS, मोनोशॉक सस्पेंशन और एलॉय व्हील्स और भी बहुत कुछ। इस बाइक में आपको पहले से ज्यादा नए नए फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिलेगी ताकि रायडर का राइडिंग एक्सपीरियंस बहुत अच्छा हो साथ ही लम्बे सफर पर आरामदायक महसूस हो सके।
New Rajdoot 350 Price
वैसे तो अभी तक इस बाइक की ऑफिसियल प्राइस की कोई भी खबर कंपनी के तरफ से नहीं आयी है लेकिन ऑटो मोबाइल के कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक New Rajdoot 350 की Price लगबघ ₹1.70 लाख के आस पास एक्स शोरूम में हो सकती है। जो की अलग अलग शहरों के मुताबिक इसकी प्राइस आपको 2 लाख रुपये तक देखने को मिल सकती है।
क्या New Rajdoot 350, Bullet और Jawa को देगी टक्कर?
जी हां, अगर New Rajdoot बाइक मार्केट में लांच होती है तो ये जरूरी Bullet और Java बाइक को चुनौती दे सकती है। ये बाइक बहुत सारे फीचर्स के साथ और रेट्रो लुक के साथ में मार्केट में लांच की जाएगी जिसकी वजह से क्लासिक बाइक लवर के लिए New Rajdoot 350 cc एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन सकता है।
इसे भी पढ़े:
-
Pramod Premi Yadav का भोजपुरी सांग Murai Ahir Ke रिलीज, Karishma Kakkar ने मचाया धमाल!
-
छावा (Chhaava) फिल्म के दौरान युवक ने ऐसा क्या कहा कि पूरा थिएटर खड़े होकर जयघोष करने लगा?
-
सपना चौहान के नए भोजपुरी गाने Husn (Fire Of Love) ने मचाया धमाल, फैन्स ने कहा – आग लगा दी
अगर आप इस बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो इसके बारे में हमें कमेंट में लिखके जरूर बताये। वैसे अभी तो इस बाइक की कोई भी लांच डेट और प्राइस को लेकर कोई भी ऑफिसियल रिपोर्ट सामने नहीं आयी है लेकिन, एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक को 2026 के अंत तक लांच किया जा सकता है।