-----Advertisement-----

Audi RS Q8 Performance Facelift: भारत में लॉन्च, दमदार स्पीड और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

By
On:

Follow Us

Audi India ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नयी लग्जरी कार को लांच कर दिया है। Audi RS Q8 Performance Facelift भारत में लांच हो चूका है। यह कार अपने स्पोर्टी और लग्जरी लुक के साथ में काफी आकर्षित दिखती है। वैसे तो इस कार को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लांच कर दिया गया था लेकिन अभी ही भारत में लांच की गयी है।

Audi RS Q8 Performance Facelift की Price की बात करे तो इसे भारत में 2.49 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में लांच किया गया है। इस कार की स्पीड की बात करे तो ये कार मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड को छु लेती है।

Audi RS Q8 Performance Facelift फीचर्स और specification

  • इंजन: 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन
  • पावर: 640hp और 850Nm टॉर्क
  • स्पीड: 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 3.6 सेकंड में
  • तकनीकी विशेषताएँ: ऑल-व्हील स्टीयरिंग, एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन

इसे भी पढ़े: New Rajdoot 350: लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स! Bullet और Jawa को देगी टक्कर?

Audi RS Q8 Performance Facelift Price

भारत में Audi RS Q8 Performance Facelift को 2.49 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लांच कर दिया गया है। अगर आप इसकी ऑन रोड प्राइस जानना चाहते हो तो आप अपने किसी Audi के नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी कीमत का आसानी से पता लगा सकते हो।

Audi RS Q8 Performance Facelift लुक और डिजाइन

Audi India ने हाल ही Audi RS Q8 Performance का Facelift इंडिया में लांच किया है। यह कार अपने सेगमेंट में आने वाली दूसरी कार की तुलना में बहुत ही ज्यादा लग्जरी दिखती है। साथ ही अपने लुक की वजह से बहुत ज्यादा आकर्षित भी दिखती है। आइये इसके एक्सटेरियर और इंटीरियर लुक के बारे में जानते है:

एक्सटीरियर डिजाइन:

Audi RSQ8 Performance Facelift Exterior
Audi RSQ8 Performance Facelift Exterior (credit-carwale)
  • 6 अलग अलग कलर के अलॉय व्हील जो की 23 इंच के है, जिसमे से आप कोई भी पसंद का कलर चुन सकते हो।
  • इस गाडी के पीछे की तरफ आपको OLED टेल-लैंप और C-आकार के एयर आउटलेट्स देखने को मिलता है।
  • इस लग्जरी कार में RS रूफ एज स्पॉइलर और बड़ा हनीकॉम्ब पैटर्न वाला बम्पर दिया गया है।
  • फ्रंट में ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल और बड़े एयर इनटेक दिए गए हैं।
  • कार में आपको LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और कार्बन-फाइबर से तैयार स्टाइलिश एलिमेंट्स देखने को मिल जाते है।

इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स

Audi RSQ8 Performance Facelift Interior
Audi RSQ8 Performance Facelift Interior (Credit-carwale)
  • कार में आपको गोल शेप का स्टीयरिंग व्हील मिलता है साथ ही 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
  • आपको सीट एडजस्टमेंट का फीचर मिल जाता है।
  • 4 जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल की सुविधा।
  • कार की सीट और डोर्स की लाईनो पर लाल कलर की सिलाई, जो की इसे स्पोर्टी लुक देती है।
  • 17-स्पीकर वाला बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम।

Audi RS Q8 Performance Facelift इंजन की जानकारी 

Audi की इस Facelift कार Audi RS Q8 Performance में आपको 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिल जाता है जो की 640hp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

  • कार मात्र 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
  • ऑडी की इस कार की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा तक जा सकती है।
  • ऑल-व्हील स्टीयरिंग, एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन और एडाप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाते है।
  • फ्यूल एफिशिएंसी को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिल जाता है।

Audi RS Q8 Performance Facelift एक बहुत ही अच्छी और लग्जरी कार की लिस्ट में आती है। यह कार अत्यधिक स्पीड और पावर के साथ में आती है। अगर आप एक अत्यधिक पावर वाली कार देख रहे है तो ये कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

Pranay

प्रणय एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास 8 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने विभिन्न विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाले लेख लिखे हैं, जिसमें समाचार, तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं। उनकी लेखन शैली आकर्षक और शोध आधारित होती है, जो पाठकों को सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करती है।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment