-----Advertisement-----

Balaghat News: कृषि अधिकारी आँचल खोब्रागडे ने डोकरबंदी, गोंडेगांव और लवादा में किसानों को बांटे रागी बीज मिनी किट

By: Pranay

On: शनिवार, जुलाई 5, 2025 10:54 अपराह्न

कृषि अधिकारी आँचल खोब्रागडे ने किरनापुर तहसील के डोकरबंदी, गोंडेगांव और लवादा गांवों में किसानों को रागी बीज मिनी किट वितरित कर खेती को बढ़ावा दिया।

बालाघाट के किरनापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोकरबंदी, गोंडेगाव, एवं लवादा में कृषि अधिकारी आँचल खोब्रागडे ने रागी बीज मिनी किट का वितरण किया। मध्यप्रदेश शाशन की मंशा अनुशार रागी फसल उत्पादन के लिए कृषको को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें निशुल्क बीज वितरण किया जा रहा है।

गांव-गांव जाकर किसानों को बांटे गए बीज किट

कृषि अधिकारी आँचल खोब्रागडे ने शासन की इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोकरबंदी, गोंडेगाव एवं लवादा में जाकर वहां के किसानों से मुलाकात की और उन्हें मुफ्त में रागी बीज मिनी किट का वितरण किया

लवादा पंचायत में हुआ बीज वितरण कार्यक्रम

ग्राम पंचायत लवादा में सरपंच नितेश्वरी राहंगडाले, उपसरपंच अशोक मर्सकोले कृषक ओमनारायण राहंगडाले, सचिव व अन्य कृषको को निशुल्क रागी बीज मिनी किट दिया गया।

इसे भी पढ़े: Lanji Ka Kila

गोंडेगांव के किसान भी हुए लाभान्वित

गोडेगाव में बेलबाई हरिनखेड़े एवं रविंद्र हरिनखेड़े तथा अन्य कृषको को रागी बीज मिनी किट का वितरण किया गया।

धान की रोपाई के लिए ट्रांसप्लांटर मशीन का प्रदर्शन

ग्राम पंचायत डोकरबंदी के कृषक धनेश्वरी गौतम के खेत में पेंडी ट्रांस्प्लान्टर मशीन के द्वारा धान की रुपायी का काम कृषि अधिकारी आँचल खोब्रागडे के समक्ष किया गया।

खुद रोपाई कर किसानों को दी तकनीकी जानकारी

श्रीमती गौतम के खेत में कृषि अधिकारी आँचल खोब्रागडे द्वारा धान का रोपा लगाकर किसानो को रोपा लगाने की तकनीक समझायी गयी और बताया गया की पौधों के बिच कितनी दुरी बरतना चाइये, ये सब आँचल खोब्रागडे ने सभी के सामने खुद से करके बताया।

Google News
Follow Us

Pranay

प्रणय एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास 8 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने विभिन्न विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाले लेख लिखे हैं, जिसमें समाचार, तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं। उनकी लेखन शैली आकर्षक और शोध आधारित होती है, जो पाठकों को सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करती है।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment