बालाघाट से निःसंतान दंपति को संतान प्राप्ति का लालच देकर तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक कथित मौलाना ने महिला से नगद ₹4000 और सोने के जेवरात हड़प लिए। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भटेरा रोड, वार्ड नंबर 10, निवासी नशरीन (पति अब्दुल रहीम कुरैशी) ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2016 में सामाजिक रीति-रिवाजों के तहत हुई थी। लेकिन आज नौ वर्षों के बाद भी उन्हें संतान का सुख देखने को नहीं मिला है। जिसके लिए उन्होंने कई जगहों पर इलाज कराया, मगर उन्हें किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली।
इसी दौरान किसी ने उन्हें जानकारी दी कि बालाघाट के वार्ड नंबर 4, फ्रेंड्स कॉलोनी में छत्तीसगढ़, रायपुर से आए एक मौलाना झाड़-फूंक और दवा देकर संतान प्राप्ति का इलाज करते हैं। यह सुनकर पीड़िता 11 नवंबर को अपने पति के साथ कथित मौलाना मोहम्मद उमैद खान के किराए के कमरे पर गई।
झाड़-फूंक के नाम पर ठगी
जिसके बाद मौलाना ने झाड़-फूंक कर पीड़िता को संतान प्राप्ति के लिए एक काले रंग का कपड़ा, धागे में बंधा ताबीज और एक टिन का नक़्श दिया, जिसमें कुछ लिखा हुआ था। मौलाना ने कहा कि इसे रोज पानी में डुबोकर पीना होगा, जिससे दो महीने में असर दिखेगा।
लेकिन जब दो महीने बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ तो महिला ने मौलाना से संपर्क किया। इस पर मौलाना ने कहा कि उनके घर में जादू-टोना किया गया है, जिसे दूर करने के लिए घर की ‘बंदिश’ करनी होगी और इसके लिए ₹4000 लगेंगे। जिसके बाद पीड़िता ने विश्वास कर यह राशि मौलाना को दे दी, लेकिन फिर भी किसी तरह का लाभ महिला को देखने को नहीं मिला।
जेवरात ठगने का खेल
इसके बाद 1 मार्च को मौलाना महिला के घर आया और कहा कि संतान प्राप्ति के लिए उसके पहने हुए और अलमारी में रखे सोने के पुराने जेवरों पर तंत्र-मंत्र करना पड़ेगा। महिला और उसके पति ने संतान की चाह में मौलाना को अपने सोने के जेवर सौंप दिए, जिनमें –
- 1 मंगलसूत्र
- 1 जोड़ी सोने के झुमके
- 1 नग सोने का हार
- 2 सोने की अंगूठियां
महिला ने बताया कि मौलाना ने ये जेवर एक नीले रंग की पॉलिथीन में बांधकर उसके आस पास सात भार घुमाया और फिर तंत्र-मंत्र के लिए ले लिए और कहा कि दो घंटे में वापस कर देगा। लेकिन जब पीड़िता ने दो घंटे बाद जेवर वापस मांगे तो मौलाना टालमटोल करने लगा।
👉 ताज़ा खबरों के लिए हमें Instagram पर फॉलो करें! @BalaghatNewsOfficial
धोखाधड़ी का खुलासा
2 मार्च को पति-पत्नी फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए के कमरे से रह रहे मौलाना के कमरे पर पहुंचे, जहां मौलाना ने उन्हें एक लाल-नीले रंग की मजार की चादर में बंधी पोटली और हरे कपड़े में बंधा नारियल दिया। उसने धमकाते हुए कहा कि इसे एक महीने तक न खोलें, वरना परिवार में किसी की मृत्यु हो सकती है या फिर जीवनभर संतान नहीं होगी।
जिसके बाद में डरी-सहमी महिला ने एक महीने तक पोटली नहीं खोली। 31 मार्च को ईद के त्योहार पर जब जेवर पहनने के लिए पोटली खोली, तो अंदर से जेवर गायब थे। जिसके बाद उनको ठगी का एहसास हुआ और फिर पीड़िता ने अपने परिचितों को मामले की जानकारी दी और पति के साथ कोतवाली थाने जाकर कथित मौलाना मोहम्मद उमैद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही जांच
कोतवाली पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।