dont do anything with the code, just align logo icon in the center in desktop -
-----Advertisement-----

बालाघाट में संत रविदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा! भाजयुमो और रविदासिया समाज ने किया प्रतिमा का सम्मान

By: Pranay

On: बुधवार, फ़रवरी 12, 2025 4:15 अपराह्न

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती धूमधाम और धैर्य के साथ मनाई गई। इस जयंती के पवित्र अवसर में जिले में स्तिथ रविदासिया समाज ने अपने समाज के लोगो के साथ एक भव्य यात्रा निकलकर इस जयंती को बहुत ही धूम धाम से मनाये। इस शोभायात्रा को संत गुरु रविदास सांस्कृतिक भवन से शुरू किया गया जिसके बाद इसे जिला अस्पताल के पास स्तिथ संत शिरोमणि गुरु रविदास चौक तो आयोजित किया गया। इस शोभायात्रा में रविदासिया समाज के बहुत से लोग शामिल हुए।

शोभायात्रा का मार्ग और श्रद्धांजलि अर्पण

यह भव्य यात्रा बस स्टैंड, रानी अवंतीबाई चौक, काली पुतली चौक, आम्बेडकर चौक, और जय स्तंभ चौक से होकर रविदास धाम वापस पहुंची साथ ही यात्रा में शामिल हुए लोगो ने बालाघाटअस्पताल के पास स्तिथ रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किये।

विशेष पूजा-अर्चना और हवन

बालाघाट के वार्ड 13 में स्तिथ संत शिरोमणि रविदास जी के सांस्कृतिक भवन ने विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया। जिसके बाद इस पूजा में शामिल हुए लोगो ने संत रविदास जी के बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही मंचीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने संत रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का वचन लिया।

इसे भी पढ़े:

बच्चों की प्रस्तुतियां और सम्मान

इस भव्य अवसर पर समाज के बच्चो ने रंगोली, गीत और नृत्य जैसे कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम को और भी रंगीन किया। जिसके बाद बच्चो को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके उत्साह को और बढ़ावा मिला।

मुख्य अतिथि और समाज के अन्य सम्मानित सदस्य

इस भव्य कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत रविदासिया धर्म संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत कुम्हरे, संरक्षक दुर्गाप्रसाद मनघटे, अध्यक्ष हरिचन्द्र महोबे और अन्य पदाधिकारी साथ ही समाज के गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे जिनके मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम और भी भव्य बन गया।

समाज के एकजुटता और भविष्य की दिशा

इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन से समाज के लोग एक जुट हुए जिसके बाद समाज के लोगो ने एकजुटता और सांस्कृतिक समर्पण का भाव और गहरा किया।

Google News
Follow Us

Pranay

प्रणय एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास 8 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने विभिन्न विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाले लेख लिखे हैं, जिसमें समाचार, तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं। उनकी लेखन शैली आकर्षक और शोध आधारित होती है, जो पाठकों को सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करती है।

For Feedback - balaghatnewsmedia@gmail.com

Leave a Comment