बालाघाट की विधायक (MLA) अनुभा मुंजारे (Anubha Munjare) ने होली के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमे उन्होंने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है।
Balaghat MLA Anubha Munjare ने कहा “ हम सभी जानते है, होली का जो पर्व होता है रंग बिरंगे रंगो से सजा हुआ होता है और इन रंग बिरंगे रंगो में ही, हमारी आपसी भाई चारे की भावना होती है, स्नेह का भाव होता है, अपनेपन का एक रिश्ता होता है और उसी अपनेपन के भाव को लेकर, रिश्ते को लेकर इस त्यौहार को हम सब मिलके मनाये, प्रेम के साथ मनाये, खुसी के साथ मनाये और उल्लास के साथ में मनाये क्युकी हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता में जो विभिन्न त्यौहार आते है वो हमारे जीवन में हमारे परिवार में, हमारे आस पास के वातावरण में खुसिया लेकर आते है, हम आपसी भाई चारे के साथ प्रेम के साथ, मिल मिलाप के साथ इस होली के खूबसरत रंग बिरंगे त्यौहार को मनाये और एक दूसरे को खुसिया बाटे यही मेरी आप सभी के लिए हार्दिक शुभकामना है।“
विधायक मुंजारे, जो 2023 में बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से निर्वाचित हुई थीं, क्षेत्र में अपनी सक्रियता और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने संदेश में विशेष रूप से जिलेवासियों से होली के पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे का यह सन्देश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग उनकी इस अपील के बहुत सरहाना कर रहे है। उनके इस संदेश ने समुदाय में एक सकारात्मक संदेश फैलाया है, जो त्योहारों के दौरान आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है।