-----Advertisement-----

Balaghat News: मराठाबूढ़ी और डूंडासिवनी के बीच साइकिल सवार मजदूर की मोटरसाइकिल से टक्कर दर्दनाक मौत

By
On:

Follow Us

बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के मराठा बूढ़ी और डूंडासिवनी के बिच गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक बहुत ही दर्दनाक हादसा सड़क दुर्घटना हुयी। जिसमे एक तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल ने सायकिल से जा रहे मजदूर को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। व्यक्ति एक मजदूर था जो की घर को लौट रहा था।

मजदूरी कार लौट रहा था घर 

मौके से मिली जानकारी से पता चला है की मृतक का नाम नेहरू पिता सालिकराम (45 वर्ष) है जो की डूंडासिवनी का निवासी था। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति हर रोज की तरह मजदूरी करने दूसरे गांव गया था लेकिन जब वो दोपहर में खाना खाने घर लौट रहा था, तब ही यह हादसा हुआ।

तेज रफ्तार बाइक ने ली जान

  • नेहरू जैसे ही मराठा बूढ़ी और डूंडासिवनी के बिच में पंहुचा, उसी समय मोहगांव के और से आ रही तेज़ मोटरसाइकिल ने उसकी सायकिल को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की नेहरू सड़क पर ही गिर गया और बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसे भी पढ़े:

Balaghat News: टेकाड़ीघाट में बिजली का करंट लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय लोगों ने पहुंचाई अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

इस हादसे के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगो ने नेहरू को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया। जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस थाने में इस घटना की जानकारी दी, पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और शव बरामद कर उसका पंचनामा करने की कार्यवाही पूरी की।

बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता

इस तरह की घटनाये रोजाना देखने सुनने को मिलती रहती है जो की बढ़ती सड़क सुरक्षा चिंताओं को उजागर करती है। तेज़ रफ़्तार और लापरवाह वहां चालकों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते है। प्रशाशन को इस दिशा में शक्त कदम उठाने की बहुत जरूरत है ताकि इस तरह के हादसों को कम से कम किया जाये।

इस दर्दनाक हादसे ने एक परिवार का सहारा छीन लिया, मृतक व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन इस हादसे की वजह से मृतक के परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

Sameer

👋 नमस्ते, मैं समीर! मुझे टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और लोकल न्यूज़ लिखने का शौक है। नई तकनीकों की खोज, फिल्मों और वेब सीरीज़ की बातें, और आपके आसपास की खबरें, मैं सब कुछ कवर करता हूं।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment