बालाघाट जिले के खैरलांजी ब्लॉक के मिरगपुर (Miragpur) गांव में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नागदेव टेकरी (Nagdev Tekri) पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। बालाघाट के मिरगपुर में शिवरात्रि का यह पावन पर्व हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भी श्रद्धालुओं ने नागदेव टेकरी पर पूरे उत्साह और आस्था के साथ भगवान शिव की अराधना की और इस धार्मिक आयोजन को भक्ति भाव से संपन्न किया।
Nagdev Tekri Miragpur में महाशिवरात्रि कार्यक्रम

मिरगपुर के नागदेव टेकरी में प्रतिवर्ष श्रद्धा और उत्साह के साथ में महाशिवरात्रि का भव्य कार्यक्रम मनाया जाता है। हर साल की तरह ही इस साल भी सैकड़ो श्रद्धालुओ ने इस आयोजन में होने वाले हवन और पूजन में भाग लिए।
मंदिर का उद्धघाटन

बालाघाट जिले के खैरलाजी क्षेत्र में स्तिथ मिरगपुर में Miragpur Nagdev Tekri के नाम से मशहूर इस धार्मिक स्थल का आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य उद्धघाटन किया गया। यह मंदिर मिरगपुर हाईवे के किनारे स्थित ग्राउंड में बनाया गया है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव की आराधना की।
पूजा पाठ का कार्यक्रम संपन्न हुआ
उद्घाटन समारोह के दौरान हवन, पूजा-पाठ और कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव का अभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
उमरी (कटंगी) के मशहूर कीर्तनकार का कीर्तन
इस भव्य कार्यक्रम में उमरी (कटंगी) के मशहूर कीर्तनकार रवि महाराज (Ravindra Meshram Kirtankar) ने अपने कीर्तन से समा बाँध दिया। उनकी मधुर वाणी और भक्ति से भरे शब्दों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। जैसे ही उन्होंने कीर्तन शुरू किया, श्रद्धालु झूम उठे और भक्ति में लीन हो गए। उनकी आवाज़ और भजन सुनकर लोग खुद को रोक नहीं पाए और पूरा पंडाल हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। रवि महाराज के इस जोशीले और भावनात्मक कीर्तन ने शिवरात्रि के इस पावन अवसर को और भी खास बना दिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भंडारे में सैकड़ों ने पाया प्रसाद
इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में आस पास के सभी गाँव से श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति भावना में लीन हो गए। साथ ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा की। जिसके बाद अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना दिया।