बालाघाट जिला तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव नैत्रा से एक मामला सामने आया है, जहा एक महिला को आपसी विवाद के चलते 3 लोगो ने जान से मारने की धमकी दिए है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में जाकर कराई।
ग्राम नैत्रा केस (Naitra Purnima Kurve Case)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाइट्रा निवासी महिला पूर्णिमा कुर्वे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जहा उन्होंने शिकायत करते हुए बताया की उनके साथ में सुरेंद्र, नरेंद्र और चैतराम नामक व्यक्तियों ने मारपीट किये वही इसी दौरान उन व्यक्तियों ने पूर्णिमा को जान से मारने की धमकी भी दिए। जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया।
पुलिस की कार्यवाही
पीड़ित महिला पूर्णिमा की पुलिस थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया की वे इस मामले की गहरायी से जांच करेंगे और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।
महिला सुरक्षा को लेकर इस तरह की घटनाएँ समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले में उचित कदम उठाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
शनिवार को नैत्रा (Naitra) गांव में आपसी विवाद के चलते 3 लोगों ने एक महिला पूर्णिमा कुर्वे (Purnima Kurve) के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। 😨 पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 👮♂️