Balaghat Job News: वर्तमान समय अभी डिजिटल युग का चल रहा है, जिस वजह से ऑनलाइन जॉब्स की लोकप्रियता बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे ही ऑनलाइन जॉब के चक्कर में बहुत सारे स्केम भी हो रहे है। बालाघाट में हाल ही में कई लोग इन जालसाजियों का शिकार हुए है। घर बैठे ऑनलाइन जॉब का लालच देकर ठग भोले भाले लोगो को अपने जाल में फसा रहे है।
बालाघाट ऑनलाइन जॉब स्कैम के प्रमुख तरीके
ऑनलाइन मार्केट में ठगी करने के बहुत सारे तरीके है जिनमे ये तरीके सबसे प्रमुख तरीके है:
- फर्जी वेबसाइट्स और पोर्टल्स: आज कल मार्केट में बहुत सारे स्कैमर्स नकली जॉब पोर्टल बनाकर उम्मीदवारों को आकर्षित करते है और लोगो से स्कैम करते है।
- फ्रीलांसिंग के नाम पर ठगी: यह एक और ठगी का तरीका है जिसमे लोगो को ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स के नाम पर पहले काम दिया जाता है जिसके बाद उन्हें भुगतान नहीं किया जाता।
- डाटा एंट्री और कॅप्टचा टाइपिंग जॉब्स: यह एक ऐसा स्कैम है जिसमे अधिकतर भोले भाले लोग फास जाते है, इसमें लोगो से एडवांस में फीस लेकर उन्हें फर्जी वर्क दिया जाता है।
- अप्रमाणित वर्क-फ्रॉम-होम जॉब्स: आपने नोटिस किया होगा की आपके सोशल मीडिया और मैसेज वाली एप में बहुत से जॉब ऑफर्स वाले मैसेज आते है जो की असली नहीं होते है।
- रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी डिपॉजिट का झांसा: सबसे पहले लोगो को बातो में फ़साके उनको कही सारे फेक प्रूफ दिखाया जाता है जिसके बाद उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसा लेके उनके साथ स्कैम किया जाता है।
बालाघाट ऑनलाइन जॉब स्कैम से सुरक्षित रहने के उपाय:
आपको ऐसे धोखाधड़ी और ठगी से बचने के लिए इन बातो को ध्यान में रखना चाइये:
- असली और नकली जॉब्स की पहचान करें: जब भी आप किसी ऑनलाइन जॉब को स्वीकार करने वाले हो, उससे पहले उस ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म की पूरी जानकारी इंटरनेट से उठाये।
- पहले पैसे मांगने वाली नौकरियों से बचें: अगर कोई भी कंपनी आपसे जॉब ऑफर के बदले एडवांस में पैसे मांगती है तो ऐसी कंपनियों से हमेशा बचे।
- वेबसाइट और कंपनी की जांच करें: इंटरनेट पर अच्छे से कंपनी की वेबसाइट की जांच करे साथ ही उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी देखे वही कंपनी की वेबसाइट को भी अच्छे से देखे परखे।
- रीव्यू और फीडबैक पढ़ें: जो भी कंपनी जॉब ऑफर करती है उस कंपनी का रिव्यु चेक करे और लोगो की फीडबैक कैसे आती है वो चेक करे जिससे आपको कंपनी की सही से जानकारी मिल जाएगी।
- संदेहास्पद लिंक और ईमेल से बचें: कही बार आपके ईमेल और मैसेज वाली एप में स्कैमर कुछ लालच देकर आपको लिंक सेंड करते है, जिस पर आप अगर क्लिक करते हो तो आपकी सारी जानकारी चुरा सकते है।
- निजी जानकारी साझा न करें: अगर कोई जॉब ऑफर करने वाली कंपनी आपसे बैंक डिटेल्स, आधार या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी मांगता है तो उन कंपनी को अपनी ऐसी कोई भी जानकारी देने से बचे।
बालाघाट में ऑनलाइन जॉब स्कैम में बढ़ते मामलों पर पुलिस का बयान
बालाघाट में बढ़ते ऑनलाइन ठगी के चलते पुलिस ने इन मामलो पर ध्यान देना चालू कर दिया है। वही साइबर सेल के अधिकारी बालाघाट के लोगो से इस तरह के ऑनलाइन जॉब स्कैम से बचे रहने की अपील कर रहे है। साइबर सेल और पुलिस ने कहा है की यही कोई भी व्यक्ति इस तरह के स्कैम का शिकार होता है तो वो तुरंत ही साइबर सेल में या नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर उनके साथ में हुए स्कैम की शिकायत को दर्ज करवाए।
यह समय बहुत ही तेज़ी से डिजिटल होते जा रहा है साथ ही बहुत से तरह के स्कैम मार्केट में होने लगे है। आपको अगर किसी भी तरह का जॉब का ऑफर का मेसेज या कॉल आता है तो सबसे पहले उस जॉब की और कंपनी की अच्छे तरह से जांच पड़ताल करे उसी के बाद अपना फैसला बनाये।यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें!