रायपुर: हाल ही में छतीशगढ की राजधानी रायपुर से एक बहुत ही बड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहा एक व्यक्ति ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जीवन विहार कॉलोनी में स्तिथ बेबीलॉन टावर की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है की युवक की आयु 32 वर्ष है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की जांच पड़ताल की तो किसी भी तरह का सुसाइड नोट उसके पास से बरामद नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उस व्यक्ति की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस अभी फिलहाल इस आत्महत्या की जांच पड़ताल दोनों ही पहलु से कर रही है, जहा वो इसे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच करने में लगी है।
होटल में करता था अकाउंटेंट का काम
इस मृतक व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करने पर पता चला है की ये व्यक्ति का नाम विजय बसोने है जी की रायपुर में किराये से रहता था और एक होटल में अकाउंटेंट की नौकरी करना था। साथ ही बताया जा रहा है की उस व्यक्ति की सैलरी बहुत ही काम थी जिस वजह से वो नौकरी की तलाश में बेबी लॉन टावर आया था, लेकिन किसी ने अभी तक इस आत्मत्या के बारे में खुलाशा नहीं करा है।
इसे भी पढ़े:
- बालाघाट में संत रविदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा! भाजयुमो और रविदासिया समाज ने किया प्रतिमा का सम्मान
पत्नी से की आखिरी बातचीत, फिर कूद गया
इस युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी से फ़ोन पर बात की और अचानक ही थोड़ी देर बाद उस बेबी लॉन की सातवीं मंजिल से छलांग मार दी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जहा स्पष्ट रूप से युवक को छलांग मरते हुए देखा जा सकता है। फुटेज के अनुसार कूदते समय युवक का सर जमीं से टकराया जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
लोगों की भीड़, पुलिस ने शुरू की जांच
जैसे ही युवक के कूदने की घटना सामने आयी वैसे ही उस घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गयी जिसके बाद पुलिस थाने में इस घटना के बार में बताया गया और उसके बाद तेलीबांधा थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद युवक के सव को कब्जे में ले लिया गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया। व्यक्ति के पास से मिले आयुष्मान कार्ड की वजह से युवक पुलिस की पहचान कर पायी।
सुसाइड या हत्या? पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है की उन्हें घटनास्थल पर युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिस वजह से युवक की मौत की वजह अभी तक पता नहीं चली है। पुलिस अब इस युवक की मौत का पता लगाने के लिए हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलु की जांच में लगी है। साथ ही पुलिस युवक की कॉल डिटेल्स निकालकर और पारिवारिक स्तिथि की जांच कर रही है।