Murai Ahir Ke भोजपुरी होली सांग हाल ही में यूट्यूब में रिलीज़ हुआ है। जिसमे Pramod Premi Yadav और Karishma Kakkar जी की आवाज ने इस गाने को गाके बवाल मचा दिया है। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे है। साथ ही यूट्यूब में रिलीज़ होते ही इस गाने ने मात्रा कुछ घंटो में ही हजारो व्यूज बटोर चूका है।
यह Bhojpuri Holi Song ने एक बार फिर से लोगो के दिल में अपनी जगह बना चूका है। जिन्होंने भी इस सांग को देखा और सुना सभी दर्शक इस सांग की खूब प्रशंशा कर रहे है।
Pramod Premi Yadav और Karishma Kakkar का Murai Ahir Ke सांग
इस भोजपुरी सांग में मशहूर गायक प्रमोद प्रेमी यादव और मशहूर गायिका करिश्मा कक्कर जी ने अपनी आवाज दिए है। जिसमे अभिनेत्री सोना ने अपने डांस मूव से दर्शको को घायल कर दिया है। इस सांग को आशीष तिवारी, अर्जुन आदित्य ने लिखा है, संगीत छोटू बंटी ने दिए है, वीडियो निर्देशक पंकज सोनी जी है और इस सांग के कोरियोग्राफर रौनक साह जी है। जिन्होंने इस सांग को बनाके यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।
इसे भी पढ़े:
- सपना चौहान के नए भोजपुरी गाने Husn (Fire Of Love) ने मचाया धमाल, फैन्स ने कहा – आग लगा दी!
- छावा (Chhaava) फिल्म के दौरान युवक ने ऐसा क्या कहा कि पूरा थिएटर खड़े होकर जयघोष करने लगा?
भोजपुरी होली सांग है ये गाना
यह एक भोजपुरी होली सांग है, जिसे होली के कुछ समय पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है, जो की इस साल का होली का एक बेस्ट सांग भी है। होली के अवसर फिर फिर से एक New Bhojpuri Song इस साल हमे फिर से देखने को मिला है। सांग में अभिनेत्री सोना ने अपने डांस से जबरदस्त समां बांधा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है।
यूट्यूब पर बवाल मचा रहा गाना
मुरई अहीर के सांग ने यूट्यूब पर कुछ ही घंटो में अब तक हजारो व्यूज और बहुत सारे लाइक्स बटोर लिए है। जिससे ये साबित हो रहा है की ये सांग फेन्स को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही यूट्यूब के कमैंट्स में अच्छे अच्छे रिएक्शन देखने को मिल रहे है।
देखें “मुरई अहीर के” गाना यहाँ
अगर आप भी होली पर धमाकेदार गाने की तलाश में हैं, तो “मुरई अहीर के” को जरूर सुनें और अपनी होली को और भी रंगीन बनाएं।
सोशल मीडिया पर हो रही जमके तारीफ
इंस्टाग्राम पर इस सांग के लिए फेन्स बहुत अच्छे अच्छे कमैंट्स कर रहे है। फेन्स के दिलो में इस सांग ने अपनी जगह बना ली है। अगर आपने ये सांग अभी तक नहीं देखा है तो यूट्यूब पर Murai Ahir Ke सांग सर्च करके आप इस सांग को देखकर इसका मजा ले सकते है, और यदि आपको ये सांग अच्छा लगता है और पसंद आता है तो अपना कमैंट्स जरूर लिखे और वीडियो को लाईक करने के साथ साथ इसे शेयर भी जरूर करे।