दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में हाल ही में एक मालगाड़ी में कोयले से भरे बोगी में आग लगने की खबर सामने आयी है। जब लोको पायलट मोहम्मद जाविर ने बोगी में आग लगी देखी तो उन्होंने तुरंत ही स्टेशन प्रबंधन को सुचना देकर आग लगने की घटना के बार में बताया। जैसे ही स्टेशन पर जानकारी प्राप्त हुयी उसके बाद तुरंत ही आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मुख़्तार, शेषधर, और अमन ने मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जब इस आग की घटना स्टेशन प्रबंधन को मिली वैसे ही स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन, आरपीएफ थाना प्रभारी जेडी मिश्रा, आरक्षक अशोक भिंडारे, जीआरपी के एएसआई महेश कोरी, ओमकार सिरसाम और कोतवाली से आरक्षक आसिफ भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इसे भी पढ़े:
- बालाघाट में संत रविदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा! भाजयुमो और रविदासिया समाज ने किया प्रतिमा का सम्मान
बताया जा रहा है की अभी ऐसे प्रारंभिक जांच में कोई भी आग लगने का कारण पता नहीं चला है। हालाँकि, वह पर मौजूद अधिकारियो का कहना है की कोयले से भरी बोगी में आग लगने का कारण चिंगारी या शार्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन ये सिर्फ उनका अनुमान है। अच्छी बात यह है की इस घटना की वजह से किस भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है और जैसे ही सुचना मिली फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
इसे भी पढ़े:
इस घटना से एक बार फिर ये साबित होता है की आपातकालीन स्तिथियो में जल्दी फैसला लेना और समय पर कार्यवाही करना कितना महत्वपूर्ण होता है। यदि आग समय रहते काबू नहीं हो पाती तो बहुत ज्यादा जान माल के नुकसान के साथ में एक बड़े हादसा होने की सम्भावना बन जाती। इस घटना में संबंधित अधिकारियों की तत्परता और समर्पण ने जान-माल के नुकसान को रोकने में अहम भूमिका निभाई।