मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से आया एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 12 साल का बच्चा जिसका नाम आरव है वह पुलिस को 11 रुपये देने की बात कर रहा है जिसके बाद आरव पुलिस से अपनी अनोखी मांग को लेकर चर्चा में आ गया है।
मुख्य बिंदु:
- सिंगरौली जिले के ग्राम जरहां का मामला
- 12 साल के आरव सिंह ने पुलिस को दिया 11 रुपए का इनाम देने का ऐलान
- एक साल पहले हुई चोरी में परिवार की नगदी और गहने हुए थे गायब
- पुलिस की निष्क्रियता के चलते पिता ने खो दी थी जान
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने उठाए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
पूरा मामला
सोशल मीडिया में इन दिनों 12 साल के एक बच्चे का वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो से मिली जानकारी के अनुसार यह बच्चा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम जरहा का वीडियो है। वीडियो में जो बच्चा ही उसका नाम आरव सिंह है जो की महज 12 वर्ष का है। वीडियो में आरव पुलिस प्रशाशन को लेकर अपने गहरे दर्द बया करते नजर आ रहा है।
वीडियो में आरव का कहना है की “एक साल पहले उनके घर में चोरी हो गयी थी, जिसमे चोरो ने उनके घर से पैसे और कीमती गहने चुरा लिए थे। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में भी कराई गयी लेकिन 1 साल से ज्यादा होने लगा है लेकिन पुलिस ने अभी तक चोर की तलाश नहीं कर पायी।”
आरव ने आगे ये भी कहा है की उनके पिता न्याय की तलाश में पुलिस थाने के चक्कर लगाते रह गए लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी तरह का कोई समाधान नहीं निकाला। अंततः इस तनाव और मानसिक पीड़ा की वजह से उनके पिता का निधन हो गया। जिसके बाद आरव ने वीडियो में आगे एक घोषणा की जिसमे आरव ने कहा की – वह उस पुलिस अधिकारी को 11 रुपये इनाम में देगा जो चोरो को पकड़ के सजा दिलवाएगा।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
जब आरव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब इस वीडियो को देखने वाले लोग पुलिस प्रशाशन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे है और आरव के लिए न्याय की मांग कर रहे है। आरव की इस वीडियो को कई सामाजिक कार्यकर्ता और राजनितिक नेतावो ने भी इस वीडियो को शेयर करके पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जाहिर की।
पुलिस की प्रतिक्रिया
जब वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होने लगी तब सिंगरौली की पुलिस हरकत में आयी जिसके बाद वह की पुलिस ने कहा है की वे फिर से इस मामले की जांच करेंगे और इस मामले से जुड़े दोषियो को पकड़ने के लिए नयी रणनीतिया बनायेगे और चोर को पकड़ेंगे।
आरव सिंह का यह वीडियो पुलिस प्रशाशन और समाज के लिए एक बहुत बड़ा सन्देश है जिससे हमें ये सन्देश मिलता है की न्याय पाने के लिए एक गरीब परिवार को किस हद तक संघर्ष करना पड़ता है। यह मामला फिर से पुलिस प्रशाशन की नाकामियों पर सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह होगा की इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशाशन बच्चे को न्याय दिला पाते है की नहीं या यह मामला भी अन्य अनसुलझे मामलो की तरह ठंडा हो जायेगा।