भारत में युवाओ को नयी स्किल्स सिखाने और व्यावसायिक अनुभव प्रदान करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू किये थे। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का यह दूसरा चरण होने वाला है जिसमे 1 लाख से भी ज्यादा युवाओ को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इस PM Internship Yojana 2025 में 21 से 24 वर्ष के बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है।
PM Internship Yojana के मुख्य बिंदु
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का दूसरा चरण शुरू।
- 1 लाख युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का अवसर।
- 12 महीनों तक 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड।
- 21 से 24 वर्ष के बेरोजगार युवा कर सकते हैं आवेदन।
- 500 से अधिक कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप।
PM Internship Yojana की जानकारी
योजना का नाम: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025
योजना का प्रकार: सरकारी इंटर्नशिप योजना
उद्देश्य: युवाओं को व्यावसायिक अनुभव और आर्थिक सहायता प्रदान करना
मासिक सहायता: ₹5000 स्टाइपेंड
पात्रता: 12वीं पास, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या स्नातक (BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma)
आयु सीमा: 21 से 24 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि तक)
कार्यकाल: 12 महीने की इंटर्नशिप
अतिरिक्त लाभ: आकस्मिक खर्च हेतु ₹6000 और सरकारी बीमा कवर
आधिकारिक पोर्टल: pminternship.mca.gov.in
क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana)?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार के द्वारा युवाओ को व्यावसायिक अनुभव प्रदान करने और उनकी कौशल वृद्धि के उद्देश्य से चलायी जा रही एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देस्य आने वाले अगले 5 सालो में देशभर के 1 करोड़ से युवाओ को 500 से भी अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कराना है जिससे के युवा उन कंपनियों में कुछ सीखकर अपना खुद का कुछ काम चालु कर सके या किसी कंपनी में इंटर्नशिप के बाद ज्वाइन हो सके।
यह योजना कॉर्पोरेट मामलो के मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना में भाग लेने वाली सभी कंपनियों की सूचना एक वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराई गयी है। वेब पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 24 विभिन्न सेक्टरों में 80,000 से भी ज्यादा इंटर्नशिप युवाओ को प्रदान कराई जा चुकी है। प्रमुख कंपनियों में जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस शामिल हैं।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लाभ
- कौशल विकास: बेरोजगार युवा विभिन्न कंपनी में इंटर्नशिप करके वास्तविक कार्य अनुभव ले सकते है, साथ ही उनको इस इंटर्नशिप की मदद से व्यवसायिक वातावरण से परिचित होने का मौका मिलेगा।
- वित्तीय सहायता: हर एक इंटर्न जो की इस इंटर्नशिप योजना के माध्यम से कंपनियों में कार्य करेगा उन सभी युवाओ को 5000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
- बीमा कवर: इस योजना का एक और बड़ा फायदा यह है की इससे इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
- भविष्य में रोजगार के अवसर: अगर इंटर्नशिप के दौरान आपका परफॉरमेंस अच्छा रहता है तो कंपनियां इंटर्नशिप पूरा करने वाले युवाओं को स्थायी नौकरी भी दे सकती हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में 21 से 24 वर्ष के भारतीय नागरिक इस योजना की अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है।
- पूर्णकालिक रोजगार में न हों।
- नियमित डिग्री कोर्स में नामांकित छात्र आवेदन नहीं कर सकते, लेकिन डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
PM Internship Yojana का फॉर्म कैसे भरे (आवेदन प्रक्रिया)
सरकार द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना में आप बहुत ही आसानी से अपना आवेदन कर सकते है:
1. सबसे पहले आपको सरकार के ऑफिसियल PM Internship Portal पर जाना होगा जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा (pminternship.mca.gov.in)
2. अब आपको Youth Registration बटन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
4. जिसके बाद आपके फ़ोन पर एक 6 अंको का OTP आएगा उसे आपको दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
5. अब आपको एक पासवर्ड सेट करना पड़ेगा जिसके लिए आप एक स्ट्रांग पॉसवर्ड ही डाले, जैसे की Rohan@9287 ।
6. अब नए पेज पर आपको अपनी निजी जानकारी भरना होगा, साथ ही कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट में सबमिट करने होगा, जिसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना अपना फॉर्म सबमिट करना होगा
PM Internship Yojana Process
जब आप अपना फॉर्म सबमिट कर देते हो उसके बाद भागीदार कंपनिया उपयुक्त उम्मीदवार से संपर्क करती है। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की इंटर्नशिप प्रदान की जाती है, जिन्हे इंटर्नशिप के दौरान सरकार और कंपनी से स्टाइपेंड मिलता है।
अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने करियर को नई दिशा दें।