Google स्मार्टफोन बाजार में समय समय पर नए नए सीरीज को अपडेट कर रहा है, और अब वो अपनी A सीरीज के साथ Pixel 9a को पेश करने की तैयारी कर रहा है। मार्केट में यदि सबसे ज्यादा पॉपुलर फ़ोन कंपनी एक एप्पल है या तो सैमसंग लेकिन जबसे मार्केट में Google का स्मार्टफोन आया है तब से ये फ़ोन यूजर्स की पहली पसंद बन गया है।
बहुत ही लम्बे समय से Google के Pixel 9a की चर्चा होते आ रही है और उम्मीदे जताई जा रही है की ये फ़ोन मार्केट में बहुत ही जल्दी लांच होने वाला है। यदि आप Google Pixel स्मार्टफोन को पसंद करते है तो आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, यह फ़ोन भारत में मार्च के महीने में लांच हो सकता है।
आइये जानते है इस फ़ोन के फीचर्स, कीमत और लांच डेट के बारे में:
Google Pixel 9a का लॉन्च और उपलब्धता
Pixel 8a का अपग्रेड वर्जन हम इस Pixel 9a को कह सकते है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन को मार्च में 19 मार्च को भारत सहित कई सारे देशो में लांच किया जा सकता है और ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री 26 मार्च से शुरू हो सकती है।
इस स्मार्टफोन में आपको Google का Tensor G4 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो की एक बेहतरीन परफॉरमेंस देने में सक्षम होगा।
इन्हे भी पढ़े:
Google Pixel 9a की अनुमानित कीमत
जबसे मार्केट में इस फ़ोन की लांच होने की चर्चा चल रही है तबसे इसकी कीमतों का अनुमान लगाया जा रहा है। अनुमानित कीमत के अनुसार 128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 52,999 रुपये हो सकती है जबकि 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 64000 रुपये के आस पास हो सकती है। यह सिर्फ एक अनुमानित कीमत है, क्युकी अभी कोई भी ऑफिसियल कीमत सामने नहीं आयी है।
Pixel 9a के फीचर्स
Google Pixel 9a में कई सारे शानदार फीचर्स हो सकते है:
- डिस्प्ले: 6.3 इंच की Amoled डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
- रैम और स्टोरेज: 8GB RAM के साथ में 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
- चिपसेट: Google का Tensor G4 प्रोसेसर
- कैमरा: ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जिसमे 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा
- बैटरी: यह फ़ोन 5100mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा जिसके साथ आपको 23W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने मिलेगा।
- वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस: IP68 रेटिंग के साथ ये फ़ोन लांच किया जायेगा।
Pixel 9a की रंग और स्टोरेज ऑप्शंस
Google का ये स्मार्टफोन आपको 4 रंगो में देखने को मिलेगा, जिनमे Iris, Obsidian, Peony और Porcelain 256GB वेरिएंट सिर्फ Iris और Obsidian रंगों में मिलेगा।
फ्री सर्विस सब्सक्रिप्शन
Google Pixel 9a के साथ आपको कुछ आकर्षक और फ्री सर्विस सब्सक्रिप्शन भी मिल सकते हैं, जैसे:
- 6 महीने का Fitbit प्रीमियम
- 3 महीने का YouTube प्रीमियम
- 3 महीने का Google One (100GB क्लाउड स्टोरेज)