-----Advertisement-----

OPPO Find N5: दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

By
On:

Follow Us

OPPO Find N5 स्मार्टफोन ओप्पो कंपनी ने लांच कर दिया है जो की लांच के बाद से बहुत ही चर्चा में बना हुआ है। यह स्मार्टफोन अपने पतले डिज़ाइन की वजह से स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ही तेज़ी से सुर्खिया बटोर रहा है। आइये Oppo के इस नए स्मार्टफोन के बारे में इसके ख़ास फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते है।

OPPO Find N5 की मुख्या विशेषताएं 

  • डुअल डिस्प्ले: 8.12 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन (2K रेजॉलूशन) और 6.62 इंच की बाहरी स्क्रीन।
  • बेहद पतला डिजाइन: अनफोल्ड होने पर सिर्फ 4.21mm और फोल्ड होने पर 8.93mm मोटाई।
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट।
  • कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP पेरिस्कोप कैमरा।
  • बैटरी: 5600mAh बैटरी के साथ 80W सुपरवूक चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 आधारित ColorOS 15।

आइये इस फ़ोन की सभी डिटेल्स को बारीकी से समझते है।

oppo find n5 price camera features

Oppo Find N5 का डिस्प्ले और डिजाइन

Oppo कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन OPPO Find N5 में 8.12 inch की फोल्डेबल स्क्रीन दिए है जो की आपको 2k रेजॉलूशन (2480 x 2248) पिक्सेल का डिस्प्ले ऑफर करता है। इस फ़ोन की पीक ब्राइटनेस की बात करे तो आपको इस फ़ोन में 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है, जिसकी वजह से आप इस फ़ोन की तेज़ धहप में भी अच्छी तरह से स्क्रीन पर की डिटेल्स को देख सकते है। साथ ही इस फ़ोन का बाहरी डिस्प्ले 6.62 इंच का देखने को मिलता है जो की FHD+ रेजॉलूशन के साथ में आता है। इस फ़ोन को कंपनी ने लेदर और ग्लास दोनों ही वेरिएंट में मार्केट में उतारा है।

OPPO Find N5 कैमरा और परफॉर्मेंस

इस फ़ोन में आपकी ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है जो की कुछ इस तरह से है:

  • 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ)
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर
  • 50MP पेरिस्कोप कैमरा (ऑप्टिकल जूम के लिए)
  • फ्रंट कैमरा: 8MP (कवर स्क्रीन में इंटीग्रेटेड)

OPPO Find N5 परफॉरमेंस और स्टोरेज

OPPO के इस फ़ोन में आपको बहुत ही तगड़ा परफॉरमेंस देखने को मिलता है। इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 इलीट का चिपसेट दिया गया है। इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करे तो यह फ़ोन 12GB और 16GB रैम के ऑप्शन में आपको देखने को मिलता है साथ ही इस फ़ोन में 512 GB और 1TB का स्टोरेज मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग

OPPO Find N5 में 5600mAh की बैटरी दी गयी है जो की 80W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है। साथ ही इस फ़ोन को आप वायरलेस भी चार्ज कर सकते है क्युकी यह फ़ोन 50W के विरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है।

OPPO Find N5 की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो का यह फ़ोन बहुत ही जल्द मार्केट में देखने को मिलेगा:

  • ग्लोबल मार्केट: $1867 (~₹1,61,000)
  • चीन में कीमत: 8,999 युआन (~₹1,07,000)
  • रंग विकल्प: मिस्टी वाइट, कॉस्मिक ब्लैक, डस्क पर्पल (लेदर बैक)
  • सेल स्टार्ट: चीन में 26 फरवरी, ग्लोबल मार्केट में 28 फरवरी से उपलब्ध।

OPPO Find N5 की अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से तुलना

स्मार्टफोन मोटाई (फोल्डेड)
OPPO Find N5 8.93mm
OnePlus Open 11.7mm
Google Pixel 9 Pro Fold 10.5mm
Samsung Galaxy Z Fold 6 12.1mm
Honor Magic V3 9.2mm
Vivo X Fold 3 11.2mm

 

OPPO Find N5 अपनी बेहतरीन डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ फोल्डेबल सेगमेंट वाले स्मार्टफोन में अपना जलवा दिखाने तैयार है। यह फ़ोन बहुत ही अच्छे कैमरा के साथ में आता है साथ ही इस फोन में आपको 5600 mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलती है। यदि आप एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन की तलाश में है तो ओप्पो का OPPO Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Sameer

👋 नमस्ते, मैं समीर! मुझे टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और लोकल न्यूज़ लिखने का शौक है। नई तकनीकों की खोज, फिल्मों और वेब सीरीज़ की बातें, और आपके आसपास की खबरें, मैं सब कुछ कवर करता हूं।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment