प्राचीन लांजी किला

प्राचीन लांजी किला

इतिहास, रहस्य और वास्तुकला का अद्भुत संगम! 

ऐरो

संग्राम शाह से जुड़ा किला

संग्राम शाह से जुड़ा किला

लांजी का यह किला महान राजा संग्राम सिंह के 52 गढ़ो में से एक है। जो की इसकी एतेहासिक अहमियता को और भी ख़ास बनाता है। 

किले का निर्माण

किले का निर्माण

इस किले का निर्माण 12 वी सदी में राजकुमारी हलदास के दादा मलुकुमा ने करवाया था. यह किला 7 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

किले का मुख्य प्रवेश द्वार

किले का मुख्य प्रवेश द्वार

इस किले के मुख्य द्वार पर कुछ सांप और कछुए के चिन्ह अंकित है जो की इस किले की सुरक्षा और शक्ति के प्रतिक को दर्शाते है।

सुरक्षा के लिए खाई और मगरमच्छ

सुरक्षा के लिए खाई और मगरमच्छ

दुश्मनो से बचने के लिए उस समय इस किले के आस पास खायी बनायी गयी थी जिसके पानी में मगरमछ रहते थे। 

300 साल पुराने वृक्ष

300 साल पुराने वृक्ष

इस किले में हमको कुछ बरगद के पेड़ भी देखने को मिलते है, बताया जाता है की पेड़ की उम्र 300 साल से भी ज्यादा है. 

बालाघाट के टॉप 6 घूमने लायक जगहें | Best Tourist Places

बालाघाट के टॉप 6 घूमने लायक जगहें | Best Tourist Places