-----Advertisement-----

सपना चौहान के नए भोजपुरी गाने Husn (Fire Of Love) ने मचाया धमाल, फैन्स ने कहा – आग लगा दी!

By
On:

Follow Us

हाल ही में यूट्यूब पर काफी सारे व्यूज बटोरने वाला सांग Husn (Fire of Love) बहुत ही वायरल हो रहा है। जिसमे भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री सपना चौहान ने इस गाने से दर्शको के दिलो में आग लगा दी है। Sapna Chauhan का Husn सांग हाल ही में रिलीज़ हुआ है जो की इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और खूब सारे व्यूज बटोर रहा है।

गाने की खास बातें: 

यह भोजपुरी सांग फेन्स को बहुत ही पसंद आ रहा है, और क्यों न आये क्युकी इस सांग को बनाने में काफी लोगो ने मेहनत करी है जिसकी वजह से ये गाना और भी खूबसूरत हो गया है। साथ ही इस सांग में Priyanka Singh ने अपनी आवाज देकर चार चाँद लगा दिए है वही अभिनेत्री सपना चौहान ने भी इस सांग की खूबसूरती बढ़ा दी।

🔹 गाना: हुस्न (Fire Of Love)
🔹 गायक: प्रियंका सिंह
🔹 अभिनेत्री: सपना चौहान
🔹 गीत: सोनू मिश्रा
🔹 संगीत: आर्य शर्मा
🔹 वीडियो निर्देशक: विक्रम राजपूत
🔹 एडिटिंग: चेरी बाबू
🔹 निर्माता: राजीव सिंह
🔹 म्यूजिक लेबल: रुद्र म्यूजिक

सपना चौहान का ग्लैमरस अंदाज़

इस सांग में सपना चौहान बहुत ही सुन्दर और ग्लैमरस नजर आ रही है साथ ही उनके डांस को लोग खूब पसंद कर रहे है। सपना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में इस सांग का पोस्टर अपलोड किया था जिसके कमेंट सेक्शन में सपना जी के फेन्स खूब तारीफ़ कर रहे है।

इसे भी पढ़े:

प्रियंका सिंह की दमदार आवाज़

इस भोजपुरी सांग को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है जिसकी वजह से ये सांग और भी ख़ास बन गया। प्रियंका सिंह की सुरीली आवाज, आर्य शर्मा का बेहतरीन म्यूजिक, और सोनू मिश्रा के लिरिक्स ने इस सांग को बेस्ट भोजपुरी सांग में अपना स्थान बना लिया है।

यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

हुस्न सांग यूट्यूब पर अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है, और फेन्स इस सांग को खूब लाईक भी कर रहे है। इस सांग ने रिलीज़ के मात्रा दिनों में ही 1 लाख व्यूज क्रॉस कर लिया।

फैन्स की प्रतिक्रियाएँ

भोजपुरी गाना हुस्न | सपना चौहान का नया गाना | Priyanka Singh New Bhojpuri Song 2025

फेन्स ये सांग देखने और सुनने के बाद यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे अच्छे रिएक्शन दे रहे है। जैसे की:

  • कलेजा बनकर जान बन गई हो, दिल लेकर फरहान बन गई हो।
  • बहुत ही सुपर सपना मेम
  • फायर सांग 

देखे यह धमाकेदार गाना!

अगर आप ये सांग देखना चाहते है तो आप इसे यूट्यूब में Sapna Chauhan Husn Song सर्च करके इस सांग को देख सकते है, और अपने कमैंट्स देकर बताये की आपको ये सांग कैसा लगा।

Sameer

👋 नमस्ते, मैं समीर! मुझे टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और लोकल न्यूज़ लिखने का शौक है। नई तकनीकों की खोज, फिल्मों और वेब सीरीज़ की बातें, और आपके आसपास की खबरें, मैं सब कुछ कवर करता हूं।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment