-----Advertisement-----

Balaghat News: तिरोड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा, युवती का पैर कटा, नागपुर में ऑपरेशन जारी

By: Pranay

On: रविवार, फ़रवरी 16, 2025 7:56 अपराह्न

बालाघाट जिले के तिरोड़ी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आयी है। तिरोड़ी रेलवे स्टेशन में एक युवती चलती ट्रैन में चढ़ने का प्रयाश कर रही थी लेकिन उसी दौरान उसका ट्रैन से पैर कट गया। घायल युवती का इलाज अभी नागपुर के अस्पताल में चल रहा है। यह घटना तब घटी जब माँ बेटी दोनों तिरोड़ी से बालाघाट जाने वाली यात्री ट्रैन में जाने के लिए निकले थे।

कैसे हुआ हादसा?

मौके से मिली जानकारी के अनुसार युवती की उम्र 19 वर्ष की है, जो की अपनी माँ के साथ में तिरोड़ी से बालाघाट जाने वाली ट्रैन में सफर करने वाले थे। बताया जा रहा है की युवती की माँ पहले ही ट्रैन में बैठ चुकी थी लेकिन युवती ट्रैन जब प्लेटफार्म से निकलने लगी उस समय में ट्रैन पर चढ़ रही थी, जिसके बाद युवती का संतुलन बिगड़ गया और उसका पाव ट्रैन के चपेट में आ गया और ये हादसा हुआ।

युवती को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया

जैसे ही ये हादसा हुआ, इस हादसे के आस पाव वह मौजूद लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगो और रेलवे अधिकारियो की मदद से युवती को एम्बुलेंस के द्वारा कटंगी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहा पर कटंगी अस्पताल के चिकित्स्कों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया। युवती की गंभीर स्तिथि को देखकर उसे कटंगी अस्पताल से भंडारा अस्पताल में रेफर किया गया। जिसके बाद उसे भंडारा के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन युवती की हालत बहुत गंभीर थी जिस वजह से वह के चिकित्स्कों ने उसे नागपुर से निजी अस्पताल में रेफर किया, ताकि उसका वहा अच्छे से इलाज हो सके।

इसे भी पढ़े:

नागपुर में चल रहा ऑपरेशन

आज दोपहर में मिली जानकारी के अनुसार युवती का अभी नागपुर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है जहा पर चिकित्सको द्वारा हर संभव इलाज दिया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन की अपील

इस घटना के बाद रेलवे और स्थानीय प्रशाशन ने Tirodi Railway Station पर मौजूद सभी यात्रियों से अपील की और कहा की चलती ट्रैन में चढ़ने का प्रयाश न करे, ये आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। जिसके बाद प्रशाशन से यात्रियों से सुरक्षा नियमो का पालन करने की बात कही।

रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपाय

रेलवे प्रशाशन ने इस दुखद घटना को ध्यान में रखते हुए कहा है की, यात्रियों को कभी भी चलती ट्रैन में नहीं चढ़ना चाइये, क्युकी अक्सर ऐसे हादसे रोजाना देखने सुनने को मिलते है। साथ ही प्रशाशन ने यात्रियों से अपील करी की वे लोग हमेशा सुरक्षा नियमो का पालन करे ताकि आगे ऐसा किसी भी तरह का हादसा उनके साथ न हो। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की बात भी कही है।

Google News
Follow Us

Pranay

प्रणय एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास 8 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने विभिन्न विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाले लेख लिखे हैं, जिसमें समाचार, तकनीक, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं। उनकी लेखन शैली आकर्षक और शोध आधारित होती है, जो पाठकों को सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करती है।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment