-----Advertisement-----

कियारा आडवाणी की ‘Toxic’ से तहलका! दो भाषाओं में शूटिंग, क्या यश की फिल्म तोड़ देगी पुष्पा 2 का रिकॉर्ड?

By
On:

Follow Us

यश की रिलीज़ होने वाली मूवी Toxic इन दिनों काफी ट्रेंड में है। कियारा आडवाणी को हम इस टॉक्सिक मूवी में देखने वाले है जिसके चलते कियारा चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक अपडेट से पता चला है की कियारा इस फिल्म के लिए 2 अलग अलग भाषाओ में शूटिंग कर रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है की ये मूवी आने वाले समय में रिलीज़ होने के समय में बहुत हु पॉपुलर होने वाली है, और यश के सभी फेन्स को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है।

कुछ ही दिनों पहले जब यश की टॉक्सिक मूवी का टीज़र यूट्यूब पर अपलोड हुआ था तब ही से इस मूवी के लिए लोग बहुत उत्साहित है। जिस तरह यश ने KGF मूवी से अपनी पहचान बनायीं है, Toxic मूवी के टीज़र को देखकर फेन्स का कहना है की ये मूवी KGF और Pushpa 2 मूवी का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लोग इस मूवी को थिएटर में देखने के लिए बहुत उत्साहित हो रहे है।

इसे भी पढ़े:

टॉक्सिक मूवी को गीता मोहनदास जी निर्देशन कर रहे है, जिस वजह से इस मूवी की पॉपुलैरिटी पहले से ही बड़ी हुयी है क्युकी गीता मोहनदास जी एक राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता भी है।

किन भाषाओ में रिलीज होगी टॉक्सिक मूवी

हाल ही में कुछ अपडेट्स से पता चला है की ये मूवी अभी अंग्रेजी और कन्नड़ भासा में शूट हो रही है, जिसमे कियारा भी दोनों भाषाओ में शूटिंग करती नजर आ रही है। चूँकि कियारा की ये पहली फिल्म है यश के साथ में तो फेन्स यश के साथ में कियारा को देखने के लिए बहुत ही बेताब नजर आ रहे है।

टॉक्सिक मूवी कब रिलीज़ होगी

अब तक की आयी हुयी रिपोर्ट के अनुसार ये मूवी 10 अप्रैल 2025 में रिलीज़ होगी। आपको बता दे की कायरा की ये पहली कन्नड़ मूवी होने वाली है, और इस फिल्म को दूसरे देशो में भी प्रचलित करने के लिए इसकी इंग्लिश में भी शूटिंग की जा रही है।  साथ ही कुछ रिपोर्ट से पता चला है की इस मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी देखने को मिल सकते है।

Sameer

👋 नमस्ते, मैं समीर! मुझे टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और लोकल न्यूज़ लिखने का शौक है। नई तकनीकों की खोज, फिल्मों और वेब सीरीज़ की बातें, और आपके आसपास की खबरें, मैं सब कुछ कवर करता हूं।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment