-----Advertisement-----

सलमान खान (Salman Khan) की ‘सिकंदर’ (Sikandar) का दमदार टीजर रिलीज, ईद 2025 पर होगा बड़ा धमाका!

By
On:

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। दमदार एक्शन, जबरदस्त डायलॉग्स और हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी। टीजर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Follow Us

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) का जबरदस्त टीज़र लांच हो गया है। Sikandar Movie Teaser रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। फेन्स इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सलमान खान ईद में रिलीज़ होने वाली ये फिल्म में बहुत ही ज्यादा एक्शन में नजर आ रहे है, साथ ही मूवी डायलॉग्स से भरपूर है।

Salman Khan Sikandar Movie की मुख्य विशेषताएं

  • निर्देशन: ए.आर. मुरुगादॉस
  • निर्माता: साजिद नाडियाडवाला
  • मुख्य कलाकार: सलमान खान, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, अंजिनी धवन
  • रिलीज डेट: ईद 2025

Salman Khan “Sikandar” Teaser 

पहली बार साथ दिखेंगे सलमान और रश्मिका

Rashmika Mandana Sikandar Movie
Rashmika Mandana Sikandar Movie (Credit-Nadiadwalagrandson)

सलमान खान की इस मूवी में पहली बार हमे साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री रश्मिका मंदना (Rashmika Mandana) साथ में देखने को मिलेगी। टीज़र में हम रश्मिका को देख सकते है, जिसके बाद फेन्स ये मूवी को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हो रहे है। फेन्स सलमान खान और रश्मिका मंदाना को काफी समय से साथ में देखने के लिए बहुत उत्साहित थे और इस बार फेन्स की डिमांड पूरी होने वाली है।

सलमान का दमदार डायलॉग और एक्शन अवतार

टीजर में सलमान खान का दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है –

👉 “इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं!”

👉 “कायदे में रहो… फायदे में रहो, वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो!”

सलमान खान के ये डायलॉग सुनते ही फेन्स झूम उठे और उनका जोश दोगुना हो गया। साथ ही इस फिल्म में टीज़र में हम जमकर एक्शन देख सकते है जिसकी वजह से फेन्स इस मूवी के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

टीजर में दिखा हाई-वोल्टेज एक्शन और इमोशन

Salman Khan Sikandar Movie (Credit-Nadiadwalagrandson)
Salman Khan Sikandar Movie (Credit-Nadiadwalagrandson)

टीज़र में हम एक्शन के साथ साथ इमोशनल कट भी देख सकते है। जिसकी वजह से ये फिल्म में आखिर क्या होने वाला है सोचकर फेन्स इसे देखने की इच्छा जाहिर कर रहे है। साथ ही सलमान खान का एक्शन देखने के लिए बहुत उत्साहित है।

क्यों खास है ‘सिकंदर’?

सलमान खान की सिकंदर मूवी इसलिए ख़ास है क्युकी:

  • इस मूवी में पहली बार हमे सलमान खान और रश्मिका मंदाना एक साथ देखने को मिलेंगे।
  • निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस, जो ‘गजनी‘ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं, इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
  • टीज़र से मालूम पड़ रहा है की ये मूवी दमदार एक्शन और डायलॉग से भरपूर होने वाली है।
  • ईद 2025 पर रिलीज होने जा रही यह फिल्म सलमान के फैंस के लिए बड़ा तोहफा होगी।

टीजर को लेकर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही Sikandar Movie का Teaser लांच किया गया वैसे ही फेन्स ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चालू कर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #SikandarTeaser हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है। साथ ही कई सारे फेन्स के अनुसार सिकंदर मूवी इस साल की सबसे बड़ी मूवी हो सकती है।

बालाघाट जिले की खबरे पढ़ने यहाँ क्लिक करे – Balaghat News

ईद 2025 पर सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार ‘सिकंदर’

सलमान खान की सिकंदर मूवी इस साल ईद के समय में लांच की जाएगी। इसके पहले भी सलमान खान की बहुत सी मूवी ईद के अवसर पर लांच की गयी है जैसे की ‘किक’ और ‘जुड़वाँ’। सलमान खान ईद के अवसर पर हर साल अपने फेन्स को कुछ न कुछ गिफ्ट देते है इस साल वो सिकंदर मूवी फेन्स के लिए रिलीज़ कर रहे है।

तो तैयार हो जाइये आप सलमान खान की सिकंदर मूवी का मजा उठाने। अब देखना ये होगा की सिकंदर मूवी बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।

Karuna

हाय, मैं करुणा! एंटरटेनमेंट की दुनिया से मज़ेदार और ट्रेंडिंग खबरें लाना मेरा काम है। फिल्मों, वेब सीरीज और सेलेब गॉसिप की ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें मेरे साथ!

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment